प्रयागराज बना दो महाबलियों के मिलन का साक्षी
प्रयागराज. राजस्थान के भीलवाड़ा से चलकर पहुंचे संकट मोचन और पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप में प्रवाहित त्रिवेणी किनारे बंधवा स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम की मुद्रा में लेटे हनुमत लला का दर्शन दो महबलियों के मिलन का आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज साक्षी बना.