डिस्कॉम ने शुरू की थर्मल स्कैनिंग

अजमेर, 20 अप्रेल। कोरोना महामारी से संघर्ष में अजमे विद्युत वितरण निगम ने अपने कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग शुरू की है। विभाग के मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों में यह व्यवस्था शुरू की है।


     प्रबन्धक निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त उपाय अपनाये जा रहे है। निगम के पंचशील स्थित मुख्यालय एवं हाथीभाटा परिसर में ड्यूटी पर आने वाले समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं कार्यस्थल पर आने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से थर्मल स्कैनिंग की गई। जिसमें सभी अधिकारियों वम कर्मचारियों का तापमान सामान्य पाया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनेटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए।


     प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कोरोना से बचाव रखते हुए अपने संबंधित कार्यालयों में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार