अजमेर, 20 अप्रेल। कोरोना महामारी से संघर्ष में अजमे विद्युत वितरण निगम ने अपने कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग शुरू की है। विभाग के मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों में यह व्यवस्था शुरू की है।
प्रबन्धक निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त उपाय अपनाये जा रहे है। निगम के पंचशील स्थित मुख्यालय एवं हाथीभाटा परिसर में ड्यूटी पर आने वाले समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं कार्यस्थल पर आने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से थर्मल स्कैनिंग की गई। जिसमें सभी अधिकारियों वम कर्मचारियों का तापमान सामान्य पाया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनेटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए।
प्रबन्ध निदेशक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कोरोना से बचाव रखते हुए अपने संबंधित कार्यालयों में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।