कुक्कुट आहार की आपूर्ति सामान्य, पोल्ट्रीफार्म में कोई बीमारी नहीं

अजमेर, 4 अप्रैल। पशुपालन विभाग ने जिले के पोल्ट्रीफार्म संचालकों और कुक्कुट पालकों से आग्रह किया है कि वे  मुर्गी पालन में वैज्ञानिक रूप से फार्म प्रबन्धन को अपनाएं। जिले के पोल्ट्रीफार्मो में किसी तरह की कोई बीमारी नही है। कुक्कुट आहार की आपूर्ति भी सामान्य है।


     पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में जिले में पोल्ट्रीफार्मो में कोई महामारी या बीमारी नही है। पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते कुक्कुट आहार की समस्या आयी थी लेकिन अब यह समस्या नही है। वर्तमान में बाजार में अंडे की बिक्री व राज्य के बाहर अंडा नही जाने के कारण मुर्गीपालकों के उत्पादों के मूल्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।


     उन्होंने बताया कि पोल्ट्रीफार्म संचालक फोर्स मोल्टिंग प्रक्रिया को अपना रहे है। इससे वे मांग बढ़ने के साथ ही अनुकूल उत्पादन व आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अंडों को कोल्ड स्ट्रोरेज में भी संधारित किया जा रहा है। मुर्गीपालकों को वैज्ञानिक रूप से फार्म प्रबन्धन के लिए पे्ररित किया जा रहा है।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक