सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण में रखें सामाजिक दूरी का ध्यान

अजमेर, 09 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी बैंक शाखाओं, एटीएम एवं बीसी पर सुरक्षा पेंशन वितरण  के समय  सामाजिक दूरी की पालना कराने के निर्देश दिए है।


     जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव एवं उसके प्रसार को रोकने के लिए समस्त नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा एक्सग्रेसिया सहायता जारी की गई है। इनके वितरण के दौरान कोरोना महामारी के संबंध में जारी एडवाईजरी एवं दिशा निर्देशों की पालना की जानी चाहिए। वितरण के समय सामाजिक दूरी के साथ-साथ समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग भी सुनिश्चित होना चाहिए।


     उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए वार्डवार स्वीकृत संख्या के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा एवं बेरोजगार युवकों को दैनिक न्यूनतम मजदूरी के आधार पर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत कार्यरत व्यक्तियों को प्रेरित कर धनराशि वितरण स्थल पर तैनात किया जा सकता है। इन स्थानों पर सेनेटाईजर की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। लाभान्वितों को खाते मे राशि जमा होते ही इसकी सूचना उपलब्ध कराई जानी चाहिए।


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक