कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में फंसे व्यक्तियों के लिए विशेष श्रमिक रेलगाड़ी के माध्यम से सोमवार को एक हजार 338 व्यक्तियों को वाराणसी उत्तरप्रदेश भेजा गया। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने यात्रियों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04817 के माध्यम से वाराणसी के लिए एक हजार 338 व्यक्ति रवाना हुए । इनमें श्रमिक, विद्यार्थी, जायरीन एवं अन्य शामिल थे। प्रशासन द्वारा इन्हें इनके रहवासी स्थान से रेलवे स्टेशन तक बसों द्वारा लाया गया। रेल में बैठने तक सोशल डिस्टेंसिंग सहित समस्त निर्देशों की पालना की गई। रेलवे स्टेशन पर इनका सेनेटाईजेशन एवं स्क्रीनिंग किया गया। समस्त व्यक्तियों को सफर के लिए आवश्यक भोजन के पैकेट, बिस्किट के पैकेट एवं पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा एवं श्री अंकित पचार, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री अजय गुप्ता सहित प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।