अजमेर डिस्कॉम हम खतरों से खेलते हैं ताकि आप चैन से सोएं डूंगरपुर के आसपुर में लाइनमैन ने पेश की मिसाल ट्यूब के सहारे तालाब में उतरा, लाइन का फाल्ट किया ठीक डिस्कॉम एमडी ने कहा, सेवा का यह जज्बा ही महत्वपूर्ण

अजमेर, 10 मई। कोरोना से संघर्ष के इस दौर में जहां हर विभाग अपना योगदान दे रहा हैवहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भी अपनी पूरी ताक झाेंक दी है। डूंगरपुर जिले के आसपुर सब डिवीजन में एक लाइनमैन ने अपने कर्तव्य की पालना के लिए भरे तालाब की परवाह भी नहीं की। वह लाइन जोड़ने के लिए ट्यूब के सहारे उतरा और बीचों-बीच खम्भे पर चढ़कर लाइन को ठीक किया। डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने इस काम को सेवा की सर्वाेत्तम मिसाल बताया है।


     डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में आसपुर सब डिवीजन के गणेशपुर देवला गांव में 11 केवी लाइन टूटने की सूचना मिली थी। डिस्कॉम की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो लाइन का फॉल्ट तालाब के बीच में खड़े खम्भे पर था। लाइनमैन पंकज अपने प्राणों की परवाह किए बिना ट्यूब के सहारे तालाब में उतरा और तैरकर खम्भे पर पहुंचा। इससे पहले लाइन पर बिजली की सप्लाई बंद करवा दी गई थी। लाइनमैन ने काफी मशक्कत करके लाइन को ठीक करवा दिया। फाल्ट सहीं होने के बाद ही सप्लाई सुचारू हो सकी।


     प्रबन्ध निदेशक भाटी ने लाइनमैन पंकज के इस जज्बे की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के ऎसे योद्धाओं के पराक्रम से ही हम सालभर 24 घण्टे निर्बाध बिजली सप्लाई करते हैं।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक