डेढ साल की बच्ची ने जीती कोरोना से जंग आज 31 मरीज हुए ठीक, अब जिले में सिर्फ 88 एक्टिव केस

अजमेर, 16 मई। अजमेर जिले में पिछले दो महीने से कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में अब सुखद नतीजे सामने आने लगे हैं। आज डेढ साल की एक बच्ची सहित 31 कोरोना पीडितों को ठीक होने के बाद क्वारेंटाइन सेन्टर के लिए भेजा गया। शनिवार शाम तक जिले में सिर्फ 88 एक्टिव केस बचे हैं।


     जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में कोरोना पीडित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 31 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित कर क्वारेंटाइन सेन्टर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक होने वालों में एक डेढ साल की बच्ची, तीन 4, 7 व 9  साल की बच्चियों सहित एक 60 साल की महिला भी शामिल है।


     उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में अब तक 253 कोरोना के पोजीटिव केस सामने आए है जिनमें से 161 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोई भी प्रवासी व्यक्ति उनके घर या आसपास बाहर से आता है तो उसे घर पर या संस्थागत क्वारेंटाइन करने के लिए जिला प्रशासन को सूचित करे। ऎसे सभी प्रवासियों को भी कोई भी तकलीफ होने पर तुरन्त जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के आईएलआई ओपीडी में आकर अपनी जांच करवानी चाहिए। उन्हें अपनी ट्रेवल हिस्ट्री भी सही प्रकार से बतानी चाहिए ताकि जांच में आसानी रहे।


 


 


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक