कफ्र्यू क्षेत्र में कमी, आमजन को मिलेगी राहत

 अजमेर, 16 मई। अजमेर जिला प्रशासन एवं पुलिस के बीच चर्चा तथा कोरोना महामारी से संबंधित एसओपी पर विचार विमर्श के बाद अजमेर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में कमी की गई है। इससे हजारों की संख्या में आमजन को राहत मिलेगीसाथ ही व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो पाएगी।


     जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री विशाल दवे ने कफ्र्यू क्षेत्रों में कमी के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना गंज के क्षेत्राधिकार में आनासागर चौकी का सम्पूर्ण क्षेत्रबड़ी नागफणीछोटी नागफणीनई सड़कताराशाह नगररामप्रसाद घाट क्षेत्रख्वाजा साहब का चिल्ला क्षेत्रजनकपुरीकबूतर शालाभोजन शालामाली मौहल्लाचटाईगंज सुभाष स्कुल के पास एवं फव्वारा सर्किल क्षेत्र को कफ्र्यू से मुक्त किया गया है।


     इसी तरह पुलिस थाना कोतवाली के आगरा गेट पुलिस चौकी से नया बाजार चौपड़ से गोल प्याउ से कोतवाली तक के क्षेत्र को कफ्र्यू से बाहर किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना रामगंज के विवेकानन्द कॉलोनीहाउसिंग बोर्ड कॉलोनीयूआईटी कॉलोनीबाढ़ पीड़ित कॉलोनीसंस्कार कॉलोनीजीवतराम कॉलोनीझूलेलाल कॉलोनीसांई बाबा कॉलोनी आदि को बाहर निकाला गया है।


     उन्होंने बताया कि  पुलिस थाना क्लाक टावर के गांधी भवन से बाटा तिराहा की तरफ स्टेशन रोड के दाहिने तरफ के रोड साईड की दुकानेंगांधी भवन से मदार गेटमदार गेट से क्लाक टावर के सामने वाली रोड के दोनो तरफ तथा स्टेशन रोड की तरफ केवल मुख्य सड़क की ओर खुलने वाली दुकानों को कफ्र्यू से बाहर किया गया है।


     जिन इलाकों से कफ्र्यू हटाया गया है उन सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन के सभी प्रावधान लागू रहेंगे|


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार