लॉकडाउन में डिस्कॉम ने बचाए 10 करोड रूपए नहीं आएगी किसी भी तरह के उपकरणों की कमी

पिछले सवा साल से लगातार विभिन्न नवाचारों से बचत कर आर्थिक सेहत सुधारने में लगे अजमेर विद्युत वितरण निगम ने इस साल लॉकडाउन के समय का सदुपयोग कर 10 करोड़ रूपए से ज्यादा की बचत की है। निगम ने एक विशेष अभियान चलाकर 11 जिलों के विभिन्न कार्यालयों में अनुपयोगी पडा सामान स्टोर में जमा करवाया है। निगम को आगामी कुछ महीनों तक उपकरणों की किसी तरह की कमी नहीं आएगी।


     डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड में निगम प्रशासन ने यह तय किया कि 11 जिलों में निगम के विभिन्न कार्यालयों में जितने भी अतिरिक्त उपकरण अनुपयोगी पड़े है उन सब को इकटठा करवाया जाए ताकि उन्हें दूसरे कार्यालयों में उपयोग में लिया जा सके। इसके लिए निगम द्वारा एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया गया है।


     श्री भाटी ने बताया कि निगम द्वारा चलाए गए अभियान में 33 केवी लाईनों से जुड़े सामानपिन इन्सुलेटरडिस्क इन्सुलेटरपिनकंडक्टरड्रम, 11 केवी लाईनों का सामानडीटी आदि को जमा करवाया गया है। इस सामान की कीमत करीब 10 करोड रूपए है। निगम के यह उपकरण विभिन्न कार्यालयों में अनुपयोगी पड़े थे। अब इन्हें अन्य कार्यालयों में जलदायकृषि एवं घरेलू कनेक्शन तथा अन्य कार्याें में उपयोग में लिया जा सकेगा। साथ ही निगम को नई खरीद भी नहीं करनी पड़ेगी।


     उन्होंने बताया कि निगम ने सभी 204 उपखण्डों से अतिरिक्त लाईन एवं सबस्टेशन मेटेरियलसंबंधित वृत भण्डार में जमा करवाया है। अभियान के तहत अजमेर जिला वृत्त में 28.61 लाखअजमेर शहर में 17.06 लाखभीलवाडा में 29.92 लाखबांसावाडा में 21.70 लाखचित्तौडगढ में 124.29 लाखडूंगरपुर में 69.37 लाखनागौर में 55.84 लाखमकराना स्टोर में 66 लाखराजसमंद में 53.50 लाखसीकर में 200.59 लाखझुंझनु में 183.08 लाखप्रतापगढ में 43.71 लाख एवं उदयपुर में 75.79 लाख की सामग्री जमा की गई।


     गौरतलब है कि पिछले साल भी अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विभिन्न नवाचारों के तहत लगातार अभियान चलाकर 60 करोड़ रूपए से ज्यादा की बचत की थी। निगम ने ट्रांसफार्मर की रिपयेरिंगगारंटी पीरियड के मीटर जमा कराने तथा कबाड़ में पड़ा सामान नीलाम करने आदि से यह बचत की थी। निगम के इन नवाचारों को सभी जगह सराहा गया था। निगम में अनेक स्तरों पर खर्चाें में कटौती की जा रही है एवं संसाधनों का बेहतर उपयोग कर वित्तीय बचत की जा रही है।


 


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार