बिजयनगर: शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित

" alt="" aria-hidden="true" />


बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) श्री बजरंग अखाड़ा बिजयनगर एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वावधान में आज केकड़ी रोड स्थित रुद्र प्लाजा परिसर में प्रात: लघु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ भाविप के प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, थाना प्रभारी विजयसिंह रावत, राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर के चिकित्सक डॉ. अरविन्द उदय, एएसआई मोतीलाल रायका, बजरंग अखाड़ा के गोपाललाल साहू, नेता प्रतिपक्ष जगदीशसिंह राठौड़, पूर्व सहवरण सदस्य भगवानसिंह सोलंकी एवं समाजसेवी कैलाशचन्द पारीक, राजेन्द्र माहेश्वरी ने मां भारती एवं महापुरूषों की तस्वीर का माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवल के साथ किया।
" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />
शुभारम्भ के मौके पर परिसर भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के नारों से गूंजायमान हो गया। शिविर प्रभारी पुखराज यादव व भगवानसिंह सोलंकी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम ने 51 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर के शुभारम्भ के पश्चात कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन की सेवा में तत्पर रहने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉ. अरविन्द उदय, थाना प्रभारी विजयसिंह रावत, एएसआई मोतीलाल रायका, नर्सिंग स्टॉफ कैलाशचन्द नागला, सफाई कर्मचारी पिंटू, गोविन्द सहित अन्य का माल्र्यापण कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी, राजेश जोशी, बोनी मेवाड़ा, कन्हैयालाल साहू, ब्रह्मदत्त शर्मा, चेतन शर्मा, जीतू शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, महावीर प्रसाद, कालू यादव, सत्यनारायण साहू, धर्मेन्द्र साहू, बबलू तेली, किरण साहू, राजू प्रजापत, गोपालसिंह, विरंची शर्मा, रामसिंह, रिद्धकरण चौधरी, एडवोकेट शिवप्रसाद शर्मा, वैभव रायका, सोनू यादव, माया वैष्णव, दीनदयाल शर्मा, पिंटू यादव, महेन्द्र तेली, प्रकाश सिंधी, दीपक सोलंकी, विशाल मलावत, रवि मलावत, राहुल जोशी, राजसिंह, शंकरलाल साहू, राजेश सेन, कानसिंह सोलंकी मौजूद रहे।



Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार