कोरोना जागरूकता के लिए जिला पुलिस ने निकाली रैली शहरवासियों को दिया कोरोना के सावधान रहने का संदेश जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक भी रहे रैली में मौजूद भारत माता की जय, तिरंगा झंडा और पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

अजमेर, 26 जून। कोरोना महामारी से संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार शाम को जिला पुलिस ने रैली निकालकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया। पूरे शहर में तिरंगे झंडों और पुष्प वर्षा के साथ रैली का स्वागत किया गया। आमजन ने कोरोना से सावधान रहने के संकल्प के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए। हजारों लोगों ने हाथ हिलाकर और पुष्प वर्षा के साथ कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया।


     कोरोना महामारी से बचाव के लिए अजमेर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जिला पुलिस ने रैली निकाली। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस लाईन से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में राजस्थान पुलिस के घुडसवारवाहन चालक और दोपहिया वाहनों पर महिला पुलिस आदि सवार थे। राजस्थान पुलिस के जवान कोरोना महामारी के बचाव के लिए नारे लगा रहे थे।


     इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। हम सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिंगदो गज की दूरीमास्क लगानाबार-बार साबुन से हाथ धोनाखुले में नहीं थूकना आदि ऎसे सामान्य उपाय है जिनसे इस महामारी से बचा जा सकता है। हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है। हम स्वयं तो नियमों का पालन करे हीसाथ ही अपने परिवारमित्र और पडोसियों को भी प्रेरित करें।


     पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी के संक्रमण से सर्तक रहने की आवश्यकता है। यह महामारी छूनेखांसनेथूकने से फैलती है। हम संक्रमण से बचाव के सामान्य नियमों का पालन करें तो महामारी के असर को धीरे-धीरे कम किया जा सकता है। उन्होंने जिले व शहर के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों में स्वंय सहयोग करें तथा औरों को भी प्रेरित करें।


     रैली पुलिस लाईन से रवाना होकर कलेक्ट्रेटसावित्री चौराहाजवाहर रंगमंचआनासागर चौपाटीगौरव पथवैशाली नगरपुष्कर रोड़पृथ्वीराज मार्गजयपुर रोड़बस स्टैण्डराजा साईकिल चौराहाश्रीनगर रोड़मार्टिण्डल ब्रिजनसीराबाद रोड सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी।


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार