सेवाभाव की मिसाल थे शिखरचंद जैन-डॉ.शर्मा

केकड़ी, 9 जुलाई। चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय वैद्य शिखर चंद जैन पूरे समाज में सेवाभाव की अनूठी मिसाल थे। उन्होंने समाज को बताया कि कैसे अपना जीवन दूसरों की भलाई के लिए लगाया जा सकता है।


     चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज केकड़ी में समाजसेवी एवं नेता स्वर्गीय शिखरचंद जैन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शिखर चंद जी जब तक जीवित रहे, सदैव लोगों की मदद के लिए काम करते रहे। उन्होंने अपना जीवन लोगों की भलाई के लिए, उनकी समस्या निराकरण के लिए लगाया। हमें उनके इन गुणों से सीख लेने की आवश्यकता है।


     डॉ. शर्मा ने कहा कि वे अंतिम सांस तक लोगों की भलाई के लिए जुटे रहे। समाज उनका योगदान सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर श्री सागर शर्मा, श्री राजेन्द्र भट्ट, श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, श्री शक्ति प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।


 


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार