ईद त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे

अजमेर, 31 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन को जिले में ईद के त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश प्रदान किए है।


जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चांद दिखाई देने के अनुसार ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19(कोरोना वायरस) के फैलाव एवं प्रकोप के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर लॉकडाउन लागू है एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र घोषित किया हुआ है।


उन्होंने बताया कि इस स्थिति को देखते हुए ईद के त्योहार के दौरान जिले के शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए पर्याप्त सावधानी एवं ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धार्मिक स्थलाें के संबंध में जारी मानक संचालन प्रकिया की अनुपालना सुनिश्चित की जाकर, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु जारी दिशा निर्देशों की पालना भी सुनिश्चित करने हेतु एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री के प्रचालन पर निगरानी रखने, आपत्तिजनक सामग्री पाये जाने पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए ब्लॉक/हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


उन्होंने बताया कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व पर जिले में सतत्/विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त सावधानी, ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करते हुए कानून शांति, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जाएगा।


 


Popular posts
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
उपभोक्ताओं को अब घर बैठे ऑनलाईन मिलेगी बिल सुधार की सुविधा
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी