संभागीय आयुक्त ने किया पालबीसला रोड़ एवं आनासागर पाथवे का निरीक्षण

अजमेर, 31 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक ने शुक्रवार को आनासागर पाथवे तथा पालबीसला रोड़ का निरीक्षण किया।


     संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक ने आनासागर चौपाटी की निर्मित पाथवे का अवलोकन किया। साथ ही आनासागर के चारों ओर फतहसागर की तर्ज पर पाथवे बनाने के संबंध में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। पाथवे के विस्तार से संबंधित स्टेक हॉल्डर्स के साथ विभिन्न चरणों में वार्ता की जाएगी। इसका प्रथम चरण 6 अगस्त से आरम्भ होगा। पुरानी विश्राम स्थली पर बनाए जाने वाले वच्र्युअल रियलिटी एन्टरनेन्मेंट शो के स्थल का भी अवलोकन किया।


     उन्होंने प्रस्तावित तोपदड़ा पाल बीसला रोड़ का मौका निरीक्षण किया। सड़क बनाने से संबंधित विभिन्न पक्षाें के साथ बातचीत करके कार्य को आगे बढ़ाया जाए। राजकीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि संबंधी कार्यवाही पूर्ण की जाए।


      इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री खुशाल यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सत्तार खान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री रामचन्द्र, स्मार्ट सिटी के श्री अशोक रंगनानी, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, श्री अनूप टंडन, श्री रामचन्द्र कुडी सहित अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार